




जगदीश शर्मा देशप्रेमी
रुड़की: दीवाली पर प्रेम नगर मोहल्ले के लोग पटाखे और फुलझड़ी चला रहे थे। तभी मोहल्ले के मुरारी ने बहन के हाथ में पिस्टल थमा दी। भाई के कहने पर बहन ने लाइसेंसी पिस्टल से एक के बाद एक फायर किए। मुरारी कहा मानने वाला था, उसने फायरिंग का वीडियो भी बना लिया। फायरिंग से पूरा मोहल्ला सन्न रह गया। यहां तक तो सब ठीक था लोग भी उसकी खूब बड़ाई करने लगे। तैश में आये युवक ने अपने व्हाट्सएप पर वीडियो का स्टेट्स लगा दिया। मोहल्ले के एक युवक ने उसकी शेखी उतारने के लिए वीडियो को सेव कर लिया और पुलिस तक पहुंचा दिया। इसके बाद पुलिस मुरारी की तलाश में लग गई। पुलिस ने मुरारी को हिरासत में लिया, पिस्टल को जब्त कर मालखाने में जमा कर दिया। मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की है। अब मुरारी पर लाइसेंस के निरस्त होने की तलवार भी लटक रही है।
