जगदीश शर्मा देशप्रेमी
रुड़की। भगवानपुर कस्बे में प्रशासन के नियम और निर्देशों को ताक पर रखकर लोग मनमानी कर रामलीला मैदान में पटाखो की दुकान लगा रहे हैं। रामलीला मैदान आबादी से घिरा हुआ है। जिसके चलते प्रशासन में इमली रोड स्थित शिशु मंदिर में पटाखा बाजार लगाने की अनुमति दी थी।

इसके बावजूद कुछ दुकानदार रामलीला भवन में पटाखे की दुकान लगाने लगे। शुक्रवार सुबह से ही रामलीला भवन में दुकान लगनी शुरू हो गई है। वही पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग के अधिकारी इसे लेकर अंजान बने हुए हैं। कस्बे के भीड़भाड़ वाले में बाजार में पटाखा बाजार मनमानी के चलते लगाने से लोगों में दहशत बनी हुई है।

