रुड़की। जौरासी गांव में शराब पकड़ने घर में पहुंचे पुलिसकर्मी को ग्रामीणों में घेर लिया जमकर धक्कामुक्की कर दी।आरोप है कि घटना से आक्रोशित पुलिस कर्मियों ने मौक़े पर पहुच जमकर लाठियां भांजी। लोगो ने पुलिस पर तोड़फोड़ के आरोप लगाए है। काफी देर तक हंगामा होता रहा पुलिस ने इस मामले में महिला समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव में एक एक व्यक्ति के घर में शराब बेचने की सूचना पर एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची थी। पुलिस कर्मी ने आरोपित को जैसे ही पकड़ा तो परिवार के लोगों ने उसे घेर लिया इस दौरान मौके पर भीड़ लग गई और पुलिसकर्मी से धक्कामुक्की हो गई। आरोप है की भीड़ में आरोपित को पुलिस से छुड़ा लिया। इसके बाद कोतवाली में सूचना दी गई। जिसके बाद काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुचे। आरोप लगाया कि पुलिस ने लाठिया भांजी, महिलाओं को पीटा तथा घर में भी तोड़फोड़ की। इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई । वहीं पुलिस आरोपो से इंकार कर रही है। इस दौरान मौके पर जमकर हंगामा हुआ पुलिस ने महिला समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि पुलिस शराब पकड़ने गई थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया।
जौरासी गांव में शराब पकड़ने गये पुलिसकर्मी को घेरा जमकर धक्कामुक्की, पुलिस पर पिटाई और घर में तोड़फोड़ करने के आरोप
