नई दिल्ली। ओडिशा सतर्कता विभाग ने रविवार को एक आईएएस अधिकारी धीमन चकमा को एक व्यापारी से कथित तौर पर 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। उसके सरकारी आवास पर छापेमारी चल रही है, जहां से 47 लाख रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं। धीमन चकमा 2021 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी हैं।
विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि आईएएस अधिकारी, जो कालाहांडी जिले के धरमगढ़ में उप-कलेक्टर के रूप में तैनात हैं उन्होंने रिश्वत लेने की बात कबूल की है।
आरोपी अधिकारी (जो 30 वर्ष के आसपास का है) ने शिकायतकर्ता को धरमगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर बुलाया, रिश्वत की राशि ली और उसे अपनी मेज की दराज में रख लिया। यह राशि 20 लाख रुपये की कुल मांग का पहला हिस्सा बताया जा रहा है। विभाग ने उनके खिलाफ विजिलेंस सेल थाने में केस नंबर 6/2025 के तहत भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 की धारा 7 और 2018 के संशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।”
