उधम सिंह नगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन के बाद जनपद उधम सिंह नगर पुलिस ने रात में अलग-अलग स्थान पर मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों की गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 21 अगस्त को काशीपुर क्षेत्र के ढकिया के पूर्व प्रधान श्याम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस मामले में पुलिस ने विभिन्न माध्यमों से बदमाशों को चिन्हित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश काव्या शर्मा और राघव मिश्रा जंगल में छिपे हुए हैं जिस पर पुलिस ने उनको गिरफ्तार करने की कोशिश की

लेकिन उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी है। दोनों का ही लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है चुनावी रंजिश के चलते ही उन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। वही किच्छा थाना क्षेत्र में प्रधान के बेटे की हत्या के मामले में फरार चल रहा है दो बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है इस मामले में साजिद खान और गुल नवाज की गिरफ्तारी हुई है इससे पहले दो अभियुक्त बरेली रोड से गिरफ्तार हो चुके हैं।
