देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की गाड़ी अचालक डालनवाला थाने में पहुंच गए। यहां पर उन्होंने निरीक्षण करना शुरू किया तो महिला हेल्प डेस्क पर कोई नहीं मिला। फरियादी अपनी फरियाद लेकर भटक रहे थे। थाने के अंदर जगह-जगह गंदगी को देखकर उनका पारा चढ़ गया। तत्काल थानेदार को लाइन हाजिर करने के निर्देश देते हुए उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुनना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री के थाने में पहुंचने की सूचना से आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसएसपी से लेकर तमाम अधिकारी थाने में पहुंच गए।
मुख्यमंत्री ने एफआईआर रजिस्टर का विस्तृत निरीक्षण करते हुए दर्ज मामलों पर की गई कार्रवाई, फॉलोअप की स्थिति तथा लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने ड्यूटी रजिस्टर और उपस्थिति रजिस्टर का भी निरीक्षण कर कर्मियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने थाने में स्थित कारागार में गंदगी और अव्यवस्था पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की और तत्काल समुचित साफ-सफाई एवं मानकों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने की स्थिति ही शासन-प्रशासन की कार्यसंस्कृति को दर्शाती है। मुख्यमंत्री ने वाहन जांच अभियान, वेरिफिकेशन ड्राइव तथा अपराध नियंत्रण को लेकर चल रही कार्रवाई की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि इन अभियानों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था पर गंभीर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने विस्तृत जांच कर जिम्मेदारी तय करने के आदेश दिए।
जब थाने में पहुंचे मुख्यमंत्री तो हक्का-बक्का रह गए सिपाही, गदंगी एवं अव्यवस्था देख चढ़ा सीएम का पारा, थानेदार के गैर हाजिर होने पर जताई नाराजगी, लाइन हाजिर करने के दिए निर्देश, सीएम के थाने में होने पर दौड़े पुलिस के आला अधिकारी
