जगदीश शर्मा देशप्रेमी
रुड़की। शुक्रवार की सुबह नारसन खुर्द गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई हादसे में पीएसी के जवान की मौत हो गई। हादसा उसे समय हुआ जब 40 बटालियन पीएसी की फ्लड कंपनी ई दल में तैनात विनय (32) शुक्रवार की सुबह बाइक से अपने गांव हरचंदपुर निजामपुर कोतवाली मंगलौर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक नारसन खुर्द गांव के समीप पहुंची तो सामने से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें पीएसी के जवान की मौत हो गई। वही हादसे में दूसरी बाइक सवार महेश निवासी नारसन घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीएसी के जवान का शव कब्जे में लिया है। बताया गया है कि इस समय जवान की ड्यूटी कलियर मेला में थी। हादसे की सूचना मिलने के बाद हरचंदपुर गांव में मातम छा गया।
