श्री ओम विश्वविद्यालय रुड़की के परिसर में तीज महोत्सव का भव्य आयोजन, शिवालिक नगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने किया उद्घाटन

रूड़की । सिडकुल एसोसिएशन हरिद्वार के तत्वावधान मेंओम विश्वविद्यालय, रुड़की के परिसर में तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम भारतीय मूल्यों को संरक्षित रखने को लोक पाँ से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों व महिलाओं द्वारा नृत्य एवं गायन और विभन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम का शुभारंभ राजीव शर्मा (नगर पालिका अध्यक्ष, शिवालिक नगर) के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तीज पर्व के अवसर परमहिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग प्रस्तुतियों दीं, जिनमें लोकनृत्य, मेहंदी प्रतियोगिता, झूला सजावट एवं तीज गीतों की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर सिडकुल एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने कहा ष्ट्स प्रकार के आयोजन हमारी सांस्कृ तिक विरासत को सहेजने के साथ-साथ महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। श्री ओम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मुनीश सैनी ने सभी सिडकुल एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अन्य सभी मेहमानो का स्वागत किया एवं आयोजन समिति के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा, ष्ऐसे आयोजनों से विश्वविद्यालय का वातावरण जीवंत एवं प्रेरणादायक बनता है। तथा नयी पीढ़ी को भारतीय मूल्यों को समझने व आगे भड़ने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम का समापन तीज पूजन एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस सफल आयोजन में विश्वविद्यालय के समस्त छात्र, शिक्षकगण, कर्मचारी एवं सिडकुल क्षेत्र की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में सिडकुल एसोसिएशन हरिद्वार के उद्योगपतियों ने अपनी उपस्थित रहे और आश्वाशन दिया के वह रोजगार के नए अवसर प्रदान करते रहेंगे। इस अवसर पर श्री राज अरोड़ा रूपक गुप्ता अनिल शर्मा, जगदीश लाल पावा, अजय जैन सुमित अग्रवाल, अंशिका शर्मा, अरविन्द चौहान, विकास गोयल सुयश वालिआ अदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन रजिस्ट्रार अरुण झा, डॉ सुशील चौधरी, डॉ तृप्ति के नेतृत्व में किया गया कार्यकर्म में सहयोग विधि राजपूत, प्रियंका दीप्ती कार्यक्रम को सफल बनाने में ओम यूनिवर्सिटी के सभी का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *