खनन सुधार में उत्तराखंड दूसरे स्थान पर केंद्र से मिला 100 करोड़ का प्रोत्साहन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अवैध खनन पर अंकुश के बाद दिखने लगे सार्थक परिणाम

देहरादून प्रदेश में खनन के क्षेत्र में लगातार किए जा रहे हैं सुधार के सकारात्मक परिणाम और सामने आने लगे हैं केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 26 के विशेष सहायता योजना के तहत राज्य को माइनर मिनरल रिफॉर्म में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए 100 करोड़ की धनराशि प्रदान की है इससे पहले केंद्र सरकार स्टेट माइनिंग रीडीनेस इंडेक्स रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन करने पर 100 करोड़ की प्रोत्साहन राशि की घोषणा कर चुका है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रदेश में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाब देही सुनिश्चित करने के लिए इन नीलामी प्रणाली सैटेलाइट आधारित निगरानी जैसे कदम उठाए गए हैं सरकार पर्यावरण का ध्यान रखते हुए अवैध खनन पर लगातार लगाम कस रही है जिसके सकारात्मक परिणाम नजर आ रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *