उधम सिंह नगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत जनपद उधम सिंह नगर पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। देर रात थाना नानकमत्ता पुलिस को सूचना मिली कि एक नशा तस्कर नागला रोड से नशे की खेप लेकर आ रहा है। जिस पर पुलिस टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की। खुद को घिरा पाकर उसने पुलिस पर पांच राउंड 

फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से जसवंत सिंह उर्फ जस्सी घायल हो गया। उसके पास से इस समय तमंचा वह बड़ी मात्रा में कारतूस मिले हैं। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्र में कई मुकदमे दर्ज है और नशा तस्करी के मामले में जनपद चंपावत से भी वांछित चल रहा है
