देशभक्ति के वातावरण में मना आजादी का पर्व, नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस पर नगर पालिका कार्यालय सहित अनेक स्थानों पर किया ध्वजारोहण

शिवालिक नगर । स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर, शिवालिक नगर के दोनों व्यापार मंडल सहित अनेक स्थलों पर ध्वजारोहण कर देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को नमन किया। नगर पालिका क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर राजीव शर्मा ने नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा की यह ऐतिहासिक दिन हमारे लिए गौरव का प्रतीक है, जो देशवासियों के बीच देशप्रेम, समर्पण और एकता की भावना को मजबूत करता है। हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं अमर शहीदों के त्याग, बलिदान, शौर्य और संघर्ष के कारण ही हमें आजादी मिली है।

उनहोंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप निरंतर प्रगति कर रहा है। आज भारत वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है और हर भारतवासी को अपनी संस्कृति, परंपरा और उपलब्धियों पर गर्व हो रहा है।उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार नवाचार, प्रगति और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। आज भारत विज्ञान, तकनीक, रक्षा, अंतरिक्ष, कृषि, स्टार्टअप्स सहित अनेक क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धियां प्राप्त कर रहा है। देश अब गुलामी की मानसिकता को पीछे छोड़, एक नवभारत की दिशा में तेज़ी से बढ़ रहा है। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर हुए ध्वजारोहण समारोहों में सभासदगण, पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधु,व्यापारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता, नगर पालिका के अधिकारी,कर्मचारी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। उपस्थित जनसमूह ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों के साथ माहौल को देशभक्ति से भर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *