ऊधमसिंहनगर: पांच दिन पहले जनपद ऊधमसिंहनगर के किच्छा कोतवाली के दरऊ गांव में चुनावी रंजिश के चलते प्रधान के बेटे आलिम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसम मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रात दिन दबिश देना शुरू कर दिया।

किच्छा में प्रधानपुत्र हत्याकांड: फरार आरोपी बरेली रोड से गिरफ्तारपुलिस आरोपियों पर दबाव बना रही थी। इसी बीच आरोपितों ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुराने मामले में अदालत में सरेंडर करने की योजना बनाई। कप्तान मणिकांत मिश्रा को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने छह टीमों का गठन करते हुए हर हाल में आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस ने बरेली रोड स्थित शर्मा ढाबा से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे आत्मसमर्पण के लिए जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में अकील (उम्र-60) और रिहान खान (उम्र-30) के रूप में हुई है, दोनों ग्राम दरऊ के निवासी हैं।

