![]()
जगदीश शर्मा देश प्रेमी
रुड़की। भगवानपुर में टेलीकॉम की दुकान चलाने वाले कारोबारी पर बदमाशों ने फायरिंग कर दे गोली उनके सिर को छूकर निकल गई जिसमें वह बाल बाल बचे। भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिरचन्दी गांव निवासी भूरा की भगवानपुर कस्बे में आरएनआई इंटर कॉलेज के पास टेलीकॉम की दुकान है। गुरुवार की रात वह दुकान बंद करके अपने गांव जा रहे थे घर के पास ही जैसे ही वह पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी गोली उनके सिर को छूकर निकल गई। जिसके बाद काफी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। इसके बाद भगवानपुर थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि सिर पर थोड़ा सा घाव का निशान मिला है । जांच की जा रही है की गोली लगी है या फिर किसी चीज से हमला किया गया है मेडिकल रिपोर्ट के बाद इसका पता चल पाएगा।

जगदीश शर्मा देश प्रेमी