-
- जगदीश शर्मा देशप्रेमी
- हरिद्वार: 21 अगस्त को देहरादून जा रहे किसानों पर बहादराबाद टोल पर हुए लाठीचार्ज के बाद किसानों में उपजे आक्रोश के बाद पुलिस महकमा डेमेज कंट्रोल में जुट गया है। बहादराबाद के थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग कर रहे किसानों ने उग्र आंदोलन शुरू कर दिया है। रुड़की में भी धरना शुरू कर दिया है।

- वहीं 28 अगस्त को होने वाली महापंचायत को देखते हुए पुलिस महकमे ने कार्रवाई शुरू कर दी है। लाठीबाज कोतवाल का चमोली में तबादला कर दिया है। हालांकि पुलिस महकमे की इस कार्रवाई से किसान संतुष्ट नहीं है। किसान उसको निलंबित करने एवं मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए है। वहीं 28 अगस्त को महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन सहमा हुआ है।
