हरकी पैड़ी पर बाढ़ का एआई वीडियो वायरल, तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने लिया संज्ञान, साइबर सेल को वीडियो बनाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश

हरिद्वार । सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने की होड़ में कुछ कंटेंट क्रिएटर्स अब धार्मिक स्थलों की गरिमा से भी खिलवाड़ करने लगे हैं। ताजा मामला हरकी पैड़ी पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार बाढ़ का कथित वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने साइबर सेल को वीडियो बनाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस कथित वीडियो में गंगा को हरकी पैड़ी पर उफनती हुई और बाढ़ जैसी स्थिति को दर्शाया गया है, जिससे न सिर्फ भ्रम की स्थिति पैदा हुई, बल्कि स्थानीय तीर्थ पुरोहितों में भी आक्रोश देखा गया। तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की है। कहा कि यह धार्मिक आस्था खुला खिलवाड़ है। इस तरह के फर्जी वीडियो बनाकर लोग समाज में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *