बेकाबू सीमेंट कैप्सूल ले बाइक सवार को कुचला मौत, लोडर को मारी टक्कर, महिला समेत 10 घायल

जगदीश शर्मा देशप्रेमी
झबरेड़ा। इकबालपुर मार्ग पर साबतवली गांव के निकट बेकाबू हुए सीमेंट कैप्सूल ने एक बाइक सवार और एक लोडर को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि लोडर में सवार महिला समेत 10 लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घायल लोगों आननफानन अस्पताल भेजा गया।
शनिवार की रात झबरेड़ा से सीमेंट केमिकल कैप्सूल इकबालपुर की तरफ जा रहा था। इकबालपुर मार्ग पर साबतवाली गांव के समीप कैप्सूल बेकाबू होकर सामने से आ रहे लोडर से टकरा गया। इसके बाद कैप्सूल ने बाइक सवार को भी टक्कर मार दी। हादसे के बाद सीमेंट कैप्सूल सड़क से नीचे उतर गया और कच्ची जमीन में धस गया। हादसे की सूचना मिलने पर झबरेड़ा थाना प्रभारी अजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भिजवा। जहां पर चिकित्सको ने बाइक सवार सिताब सिंह निवासी डेलना थाना झबरेड़ा को मृत घोषित कर दिया। वही हादसे में घायल हुए विकास और शुभम निवासी भगवानपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश समेत सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *