कलियर
कलियर थाने के ह्ददीपुर गांव मे बजरी से भरी टैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को कुचल दिया है, जिससे बाइक सवार दोनों व्यक्तियों की मोके पर ही मौत हो गई, मोके से टैक्टर चालक टैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया है,सुचना पर मृतको के परिजन व ग्रामीण मोके पर पहुंच गए है और शव को पुलिस को उठाने से मना करते हुए हंगामा कर रहे है, मृतक व्यक्तियों के नाम मटरू( 52) चंद्र कुमार पूर्व उप प्रधान( 60 ) निवासीगण इब्राहिमपुर है, बाइक सवार दोनों व्यक्ति ह्ददीपुर से अपने गांव जा रहे थे, पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिंग ग्रामीण हंगामा कर रहे है!
बेकाबू खनन से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को कुचला, पूर्व उप प्रधान समेत ,दो की मौत, फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
