ऊधमसिंहनगर: नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत कप्तान मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी टीम एवं काशीपुर पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि कोतवाली काशीपुर पुलिस और एसओजी काशीपुर की संयुक्त टीम ने देर रात्रि टांडा बागवाला—टांडा उज्जैन रोड पर चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जो स्कूटी UK18C-5740 पर नशीले पदार्थों की बड़ी खेप परिवहन कर रहा था। चेकिंग में पुलिस को दो गत्तों की पेटियों में BINORPHINE BUPRENORPHINE INJECTION IP के 200 कार्टन, जिनमें कुल 5000 इंजेक्शन, बरामद हुए। इसके अलावा तीन अलग-अलग पेटियों में रखी CODINE PHOSPHATE & TRIPROLIDINE HCL की 326 बोतलें भी बिना लाइसेंस और बिना बिल के मिलीं। पकड़ा गया आरोपी दीपक ठाकुर, पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी – ग्राम शक्तिखेड़ा, थाना भगतपुर, जनपद मुरादाबाद का रहने वाला है।
नशे के इंजेक्शन, कप सिरफ की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, बिना लाइसेंस एवं बिल के स्कूटी से लेकर जा रहा था नशे की खेप, कप्तान मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में काशीपुर पुलिस ने की कार्रवाई
