लोडर की टक्कर से स्कूटी सवार दो चचेरे भाइयों की मौत एक घायल चुड़ियाला गांव के पास हुआ हादसा
भगवानपुर: चुड़ियाला गांव के पास लोडर की टक्कर लगने से स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई। करने वाले दोनों युवक चचेरे भाई हैं । हादसे में स्कूटी सवार तीसरा युवक घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। आरोपित चालक की तलाश हो रही है।
भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिनारसी गांव निवासी आरिफ उर्फ मोटा (21) अपने चचेरे भाई शहनवाज (22) गांव के ही एक अन्य युवक शाहरूख के साथ शुक्रवार शाम स्कूटी से भगवानपुर आ रहे थे। चुड़ियाला गांव के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार लोडर ने इन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गये। हादसे में आरिफ उर्फ मोटा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शहनवाज और शाहरूख गंभीर रुप से घायल हो गये। मौके पर लोगो को आता देख आरोपित लोडर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल शहनवाज और शाहरूख को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया। सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने शहनवाज को मृत घोषित कर दिया। वहीं शाहरूख का उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि पुलिस आरोपित चालक की तलाश कर रही है। इस मामले में तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies