एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा को मिली उधम सिंह नगर की कमान आयुष अग्रवाल को मिली टिहरी जिले की जिम्मेदारी
देहरादून। उत्तराखंड में कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं एसडीआरएफ में सेनानायक मणिकांत मिश्र को उधम सिंह नगर का एसएसपी बनाया गया है। वह काफी लंबे समय से एसडीआरएफ की कमान संभाले हुए थे। उधमसिंह नगर से मंजूनाथ टीसी को हटाया गया है। वही एसटीएफ कप्तान आयुष अग्रवाल को टिहरी जिले की जिम्मेदारी मिली है। रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी, विशाखा अशोक भडाने को हटाया गया है। उनकी जगह अमित श्रीवास्तव को उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक और चंद्रशेखर घोड़के को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर बनाया गया है ।वहीं घोड़के को बागेश्वर से रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा शासन ने डीजीपी अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था का जिम्मा भी दिया है । अपर पुलिस अधीक्षक एपी अंशुमन को अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना का जिम्मा दिया गया है । वही मुख्तार मोहसिन पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस, नीरू गर्ग पुलिस महानिरीक्षक पीएसी और एटीसी बनाए गए हैं। वही अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक निदेशक यातायात और चारधाम यात्रा प्रबंधन का महानिदेशक का प्रभार दिया गया है। मंजूनाथ टीसी को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा अभिसूचना सूचना मुख्यालय और टिहरी से हटाए गए नवनीत भुल्लर को एसटीएफ की कमान दी गई है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies