ऊधमसिंहनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सितारगंज के ग्राम बमनपुरी के शांतिपूर्ण माहौल को अचानक भंग कर दिया।
रंजीत सिंह पुत्र श्री बलवीर सिंह, ने बताया कि कुछ अज्ञात अभियुक्त उसके घर पर घुस आए और उसको मारने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। उसने दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद आरोपित भाग निकले। पुलिस ने इस घटना को पूरी गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
12 घंटे में पुलिस ने लवप्रीत सिंह उर्फ लवी (उम्र- 25 वर्ष), पुत्र हरमेन्दर सिंह, निवासी दड़हाफार्म (जनता फार्म), थाना कोतवाली सितारगंज, साहब सिंह उर्फ साबे निवासी ग्राम- नकुलिया, थाना कोतवाली सितारगंज, और गुरमन सिंह बंगाली कॉलोनी, वार्ड नंबर 11, सितारगंज को गिरफ्तार कर लिया।
उनके पास से बंदूक एवं कारतूस बरामद हुए है। इस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies