ऊधमसिंहनगर: लोगों को शादी का झांसा देकर कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुकी लुटेरी दुल्हन को ऊधमसिंहनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दीपक
कक्कड़ पुत्र स्व. ओम प्रकाश कक्कड़ निवासी बसुंधरा फेस 1, भूरारानी रोड, रुद्रपुर ने पुलिस को बताया कि एक महिला, जिसने अपना नाम अंकिता शर्मा बताया और खुद को हाईकोर्ट का एडवोकेट बताया, ने व्हाट्सएप चैटिंग के जरिए धीरे-धीरे उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और धोखाधड़ी से उससे पांच लाख रुपये हड़प लिए। इसके बाद, महिला ने विवाह का नाटक कर दीपक के घर पर रहना शुरू कर दिया। घर में रहने के दौरान,
अंकिता शर्मा उर्फ हीना रावत ने दीपक कक्कड़ को तरह-तरह से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उससे 30 लाख रुपये की मांग करने लगी। पैसे न देने पर वह दीपक का मर्डर करने या स्वयं आत्महत्या कर उसे और उसके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी।
-----
शातिर अभियुक्ता की पहचान
दीपक को महिला पर शक होने पर जब उसने उसके बारे में जानकारी की, तो उसे पता चला कि उक्त महिला का सही नाम हीना रावत पुत्री बलवंत सिंह निवासी खरमासा कुंडेश्वरी, थाना काशीपुर है। वह पहले से शादीशुदा है और लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर बलात्कार आदि का झूठा आरोप लगाकर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का काम करती है। इस पर पुलिस ने जाल बिझाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से फर्जी अाधार कार्ड एवं 50 हजार की रकम बरामद हुई है।
----
पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
➡️ पूछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि उसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के अलग-अलग थानों में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। वह इन मुकदमों से बचने के लिए विदेश भागना चाहती थी। अभियुक्त को विदेश भागने के लिए 30 लाख रुपये की जरूरत थी, इसीलिए उसने दीपक को अपने झूठे प्रेमजाल में फंसाया व तरह-तरह से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। एसएसपी ने बताया कि हीना रावत कभी खुद को एक सफल बिजनेसमैन बताती थी।
वह नए व्यवसायों में निवेश का झांसा देकर या साझेदारी की पेशकश करके लोगों को अपने जाल में फंसाती थी। वह आकर्षक व्यापारिक सौदों का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी, खुद को कभी रजनीगंधा" ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर के रूप में प्रस्तुत करती थी।
---
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies