शमशान घाट से भिंडी और गोली सीधे पहुंचे हवालात, नकली चाय थी इनका ठिकाना, ऐसा क्या हुआ कि घर छोड़कर शमशान में बैठे थे छिप कर...........आगे पढ़े अजय शाह बने गंगनहर के एसएसआई
रुड़की: तमंचे के बल पर आतंक दिखाने वाले भिंंडी और गोली अब हवालात में है। दोनों ही ईदगाह के पास शमशान घाट में बैठकर आगे की योजना तैयार कर रहे थे।
इससे पहले कुछ और कर पाते पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। इनके पास से दहशत फैलाने वाला सामान भी मिला है।
पुरानी तहसील निवासी संदीप गर्ग कारोबारी पर 16 अप्रैल को गंगा आरती से लौटते समय दो युवकों ने हमला कर दिया था। हमलावर पहले रैकी करने के लिए इनके घर पहुंचे थे। जब इन्हें पता चला कि वह गंगा आरती में गये है तो दोनों ने रास्ते में ही उन्हें घेर लिया।
तमंचा दिखाकर आतंकित किया। कारोबारी को बचाने आई पत्नी को भी पीटा और अभद्रता की। पुलिस ने जांच की तो इस मामले में यश उर्फ भिंडी तथा गौरव उर्फ गोली निवासी नकली चाय की दुकान के पास पुरानी तहसील का नाम सामने आया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन आरोपित पुलिस से बचते घूम रहे थे। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने बुधवार की देर शाम को ईदगाह के पास शमशान घाट के पास से भिंडी और गोली को दबोच लिया।
दोनों से दो तमंचे और चार कारतूस पकड़े है।
यह भी पढ़े।
अजय शाह बने गंगनहर कोतवाली के एसएसआई
रुड़की: रुड़की हरिद्वार एसएसपी कार्यालय में तैनात अजय शाह गंगनहर कोतवाली के नये एसएसआइ नियुक्त किये गये है। यहां पर तैनात आनन्द मेहरा को सिविललाइंस केातवाली की सौत बी चौकी प्रभारी बनाकर भेजा गया है। वहीं अजय शाह इससे पहले एसएसपी कार्यालय में पीआरओ के पद पर तैनात थे। वहीं यहां पर तैनात रही चौकी प्रभारी अंशु चौधरी को गंगनहर कोतवाली भेजा गया है। इससे पहले भी दो बार अजय शाह की गंगनहर कोतवाली में तैनाती रही है। वहीं महिला हैल्प लाइन प्रभारी विशाखा असवाल को कलियर भेजा गया है। वहीं थाना झबरेड़ा से महिला उप निरीक्षक प्रीती तोमर को महिला हेल्प लाइन प्रभारी नियुक्त किया गया है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies