ऊधमसिंहनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पूरे देश में अलग-अलग गिरोह बनाकर ठगी करने वाला गिरोह बाजपुर थाना क्षेत्र के ठंडानाला गुलरभोज इलाके में डेरा डाले हुए हैं।
पुलिस यहां पर पहले भी दबिश दे चुकी हैं लेकिन गिरोह के अड्डे पर महिलाए, बुजुर्ग एवं बच्चे ही मिलते है। इस पर पुलिस के जवान ग्रामीणों के वेष में मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे और घेराबंदी करते हुए पीपल पड़ाव रेंज के जंगल में पहुंच गए।
यहां पर पुलिस ने इब्राहिम उर्फ कलुआ पुत्र खुशी मोहम्मद निवासी ठंडा नाल गूलरभोज थाना गदरपुर जो जिला रेवाड़ी हरियाणा से 5 हजार का इनामी ठग को गिरफ्तार किया गया। उसके दो अन्य साथी अनवर पुत्र लियाकत 2 मुजाहिर पुत्र गुलाम पता उपरोक्त को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है।
भारत के अलग-अलग राज्यों में ऑल इंडिया क्राइम ग्रुप के माध्यम से सूचना भेज दी गई है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies