ऊधमसिंहनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने रविवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि गुरुग्राम हरियाणा की पुलिस ने सूचना दी कि पूरे देश में लोगों को सम्मोहित कर ठगी करने वाला गिरोह ठंडानाला क्षेत्र में रह रहा है।
इस पर पुलिस की एक टीम के सथ हरियाणा क्राइम ब्रांच की टीम ने यहां से सैफ अली और शहजाद निवासी ठंडानाला गुलरभोज थाना गदरपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जब उनको गिरफ्तार कर रही थी, तभी हुसैन पुत्र नसरुद्दीन उम्र 40 वर्ष निवासी ठण्डा नाला गूलरभोज थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर 2- खुशी मौहम्मद पुत्र फजलूद्दीन उम्र- 50 वर्ष निवासी असीलपुर. कठौर जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र-15 वर्ष वर्तमान पता ठण्डानाला गूलरभोज थाना गदरपुर 3- मोहम्मद अली पुत्र अली हसन उम्र- 37 वर्ष निवासी उपरोक्त 4 मो० आसिफ पुत्र जुल्फीकार उम्र 21 वर्ष निवासी मवाना बेसुम्बा थाना भवाना जिला मेरठ हाल निवासी ठण्डा नाला गूलरभोज थाना गदरपुर जनपद उधमसिंहनगर 5- लियाकत अली पुत्र नूर मोहम्मद उम्र- 63 वर्ष निवासी ठण्डा नाला गूलरभोज थाना गदरपुर जनपद उधमसिंहनगर 6-अख्तर अली पुत्र हबीब अली उम्र 29 वर्ष निवासीने हंगामा शुरू करते हुए आरोपियों को पुलिस की हिरासत से छुड़ाने का प्रयास किया।
जिस पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही गिरोह के सैफ अली उर्फ सैफू खान उर्फ सैफुद्दीन पुत्र मौहमुद्दीन उर्फ मौ० बिन अली निवासी ठण्डानाला गुलरभोज थाना गदरपुर से हरियाणा क्राइम ब्रांच एवं ऊधमसिंहनगर पुलिस संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies