(इसरार मिर्जा)
रुड़की। मंगलौर सालियर बाईपास मार्ग पर पनियाल कट के पास एक तेज रफ्तार इनोवा कार (टैक्सी नम्बर)ने चेतक को टक्कर मार दी।
हादसा शनिवार दोपहर उस समय हुआ। जब गंगनहर कोतवाली की चेतक हाईवे पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान हाइवे पर चढ़ते हुए इनोवा कार ने इन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में चेतक पर तैनात कांस्टेबल बृजपाल और बाबूराम गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मौके से फरार होने का प्रयास कर रहे कार चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुच कर कार चालक को हिरासत में लेकर दोनों घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में इनोवा कार और चेतक क्षतिग्रस्त हुई है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies