रुड़की। शहर के आदर्श नगर में कारोबारी के घर फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि युवक ने गर्लफ्रेंड के कमरा खाली करने से नाराज होकर कारोबारी के घर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।
सिविल कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी गुलाब गुप्ता के घर पर गुरुवार की रात स्कूटी पर आए नकाबपोश पांच युवको ने फायरिंग कर पथराव किया था।
जिससे वहां पर दहशत मच गई थी। इस मामले में कारोबारी ने पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने इस मामले में कार्तिक निवासी चोन्दाहेड थाना देवबंद जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर एक तमंचा कारतूस बरामद किया है। आरोपी ने बताया कि घटना में उसके अन्य साथी भी शामिल थे।।
जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पर प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा ने बताया कि गर्लफ्रेंड से कमरा खाली कराये जाने से नाराज होकर कार्तिक ने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।
उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies