ऊधमसिहंनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि ग्राम जंग्गीपुर थाना लालकुंआ निवासी मोहित चौबे ने 29 मार्च को एक मुकदमा दर्ज कराया कि किरन कौर उर्फ बबली नाम की महिला उसके संपर्क में आई। महिला ने बताया कि उनके पास सोना है वह सस्ते दाम में खरीद ले। पहले तो वह आनाकानी करता रहा लेकिन महिला ने उसका ब्रेनवास कर दियाञ जिससे लालच में आ गया। वह रसोइयापुर गांव में पहुंचा।
यहां पर किरन कौर उर्फ बबली निवासी सैदौरा, लखविन्दर उर्फ लक्खा निवासी ग्राम रसोईयापुर, सतनाम उर्फ पप्पू निवासी रसोईयापुर, महेन्द्र उर्फ धमेन्द्र निवासी सलमता नानकमत्ता, गुरमेल सिंह निवासी कैथुलिया नानकमत्ता, बलवीर सिंह उर्फ वीरू निवासी कैधुलिया नानकमत्ता, सुखविन्दर कौर निवासी कैधुलिया नानकमत्ता राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा सुनार नानकमत्ता, देबू निवासी बनगांव खटीमा आदि मौजूद मिले थे।
इन्होंने सैंपल दिखाया। जांच कराई तो वह सही निकला। इसके बरद 70 लाख रुपये में सौदा तय हो गया। इसके बाद 70 लाख रुपये लेकर पहुंचा और किरन कौर से सोना लाने के लिए कहा तो उसने कहा कि सोना आ रहा है लगभग 10 से 15 मिनट के बाद एक बिना नम्बर की सफेद स्वीप्ट डिजायर कार आई जिस में महेन्द्र उर्फ धमेन्द्र, बलवीर सिंह, गुरमेल सिंह तथा देवराज लाठी डण्डे लेकर घर में घुसे तथा मुझे धमकाने लगे उसके व उसके साथी के साथ लाठी डण्डो से मारपीट शूरू कर दी
जिसे वादी एवं उसका साथी घायल हो गये तो लखविन्दर उर्फ लक्खा, बलवीर सिंह उर्फ वीरू, महेन्द्र उर्फ धमेन्द्र, बलवीर, गुरमेल, देवराज, ने हमे लाठी डण्डो से पीटकर हमारे पास रखा रूपये से भरे बैग को लूट कर भाग गए।
इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश्या शुरू कर दी। पुलिस टीम ले बलबीर सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी देशी भुड़िया कोतवाली खटीमा उधमसिंह नगर उम्र 40 वर्ष और लखविन्दर उर्फ लक्खा पुत्र सतनाम उर्फ पप्पू निवासी ग्राम रसोईयापुर थाना कोतवाली सितारगंज उधमसिंह नगर उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 26 लाख बरामद कर लिए। श्रोष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies