रुड़की: जिले में ईद-उल फितर के त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया। रुड़की में ईद की नमाज़ के दौरान शहर काजी मुफ़्ती सलीम ने युवाओं में बढ़ रहे नशे के बचाव के लिए भी बयान किए।
इसी के साथ नौजवान युवाओं को मोबाइल में अच्छी चीजें देखने के लिए भी कहा गया।
मुफ्ती सलीम ने दुआ के दौरान हिंदुस्तान में युवाओं में बढ़ रहे नशे की लत को लेकर सभी लोगों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को इस नशे की लत से बचा कर रखें।
वहीं ईद-उल फितर की नमाज के दौरान ईदगाह के पास सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा, वहीं ईद की नमाज के बाद जब नमाजी ईदगाह से बाहर निकले तो हिन्दू मुस्लिम भाईचारा भी देखने को मिला,। वहीं ईद की नमाज के दौरान एक बच्ची जिसका नाम रुसदा जहां और उसका भाई मोहम्मद अयान एक बेनर लेकर ईदगाह में पहुंच गए, उनकी मांग थी कि मदरसों को बंद न किया जाए और वक्फ संशोधन बिल को वापस लिया जाए
, वहीं इसके लिए उन्हीने एक ज्ञापन रूड़की सीओ नरेंद्र पंत को दिया।
----
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies