रुड़की: हरिद्वार की तर्ज पर रविवार से रुड़की में लक्ष्मी नारायण घाट पर नवरात्र के पहले दिन गंगा की आरती की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पहले तो यहां पर कार्यकर्त्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
इसके उपरांत लक्ष्मी नारायण मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। मत्रोंचारण के साथ ही मां गंगा की पूजा करते हुए देश एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगा आरती में प्रतिभाग किया। इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी महाराज ने कहा कि हरिद्वार की गंगा सभा की तर्ज पर रुड़की में भी गंगासभा का गठन किया जाए।
नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि यह शहर के लिए एतिहासिक क्षण हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों से पहली विधिवत रूप से गंगा आरती की गई है। अब प्रतिदिन यहां पर गंगा आरती होगी। इस मौके पर राज्य सभा सदस्य डॉ. कल्पना सैनी, नरेश बंसल, जिलाध्यक्ष मधु सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, महापौर अनीता देवी अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य किरण चौधरी, एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies