रुड़की: अमूमन किसानों का आमना-सामना चीनी मिल के प्रबंधकों से ही होता हैं लेकिन प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई चीनी मिल का मालिक किसानों के बीच उनके खेतों पर पहुंचा हैं और किसानों से वार्ता करते हुए इस बात का भरोसा दिया कि चीनी मिल एवं किसान एक दूसरे के पूरक हैं।
जी हां हम बात कर रहे उत्तम शुगर मिल्स ग्रुप के मालिक राजकुमार अदलखा की। दो दिन से लिब्बरहेड़ी चीनी मिल क्षेत्र के गांव में जाकर किसानों से बात कर रहे हैं। किसानों को बता रहे हैं कि कैसे वह गन्ने की उन्नत प्रजातियां 118, 15023, 13235, और 14201 की ही बुअाई कर अपनी आय को दोगुनी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि किसान 0238 प्रजाति की बुआई कदापि ना करें। यह प्रजाति रोगग्रस्त हो गई है। वहीं मिल मालिक के इस कदम से किसान भी बेहद खुश हैं और गांव में चीनी मिल के मालिक का जमकर स्वागत हो रहा है।
साथ ही किसान मिल मालिक को बता रहे हैं कि कैसे चीनी मिल के प्लांट हेड लोकेन्द्र सिंह लांबा एवं महाप्रबंधक गन्ना अनिल कुमार सिंह उनकी समस्याओं को हल करने का काम कर रहे हैं।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies