रुड़की। बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदरजुड़ गांव में शराब के नशे में पति ने पत्नी की पिटाई कर फर्श पर उसका सिर पटक पटक कर उसे मौत के घाट उतार दिया। 3 साल पहले ही शादी हुई थी घटना के बाद आरोपित पति मौके से फरार हो गया।
बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदरजुड़ गांव निवासी इरशाद की शादी तीन साल पहले रसूलपुर जिला सहारनपुर, उप्र निवासी इसराना से हुई थी। आरोप है कि ससुराल के लोग शादी के बाद से ही दहेज के लिए परेशान कर रहे थे ।
अभी तक इनके कोई बच्चा नहीं है। शनिवार की शाम करीब सात बजे इरशाद शराब पीकर घर आया। उसने घर जाकर किसी बात को लेकर इसराना की पिटाई कर दी। विरोध जताने पर उसने इसराना का सिर फर्श पर पटक दिया। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गयी। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहाँ पर देर रात उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
बुग्गावाला थाना प्रभारी निरीक्षक भगवान मेहर ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies