देहरादून में रफ्तार का कहर, मर्सिडीज़ कार ने 6 को कुचला 4 की मौत, हड़कम्प, एसएसपी अजय सिंह पहुचे मोके पर, मर्सिडीज चालक की तलाश
देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून के राजपुर स्थित साइन मंदिर के निकट तेज रफ्तार मर्सिडीज कर ने विभिन्न वाहनों मैं टक्कर मारते हुए छह लोगों को कुचल दिया है जिसमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई है दो गंभीर रूप से घायल है सूचना पाकर पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं कार चालक कार को लेकर फरार हो गया है उसकी तलाश में पूरे देहरादून की नाकेबंदी की गई है अस्पताल में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गईहै। वही मृतको की शिनाख्त मंशाराम (30) पुत्र रामबहादूर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयौध्या, उत्तरप्रदेश, रंजीत (35) निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयौध्या, उत्तरप्रदेश तथा दो अन्य की अभी शिनाख्त नही हो पाई है। वही घायलों के नाम धनीराम पुत्र राजकुमार, निवासी अजीजपुर थाना तडीयामा, जिला हरदोई उत्तरप्रदेश, हाल निवासी साई मन्दिर, बीएसएनएल वाली गली, राजपुर, देहरादून, मोहम्मद शाकिब पुत्र मोहम्मद जहीर निवासी हसनपुर थाना बाजपटटी, जिला सीतामणी, बिहार, हाल निवासी उत्तरांचल हास्पिटल, निकट सांई मन्दिर, राजपुर रोड, देहरादून।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies