रुड़की। बाइक सवार फेक्टरीकर्मी का अपहरण कर लूट करने वाले चार बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनो बदमाश ढंडेरा के रहने वाले है।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के सरकड़ी गांव निवासी अभिषेक सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है। वह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बिझौली में अपनी मौसी के यहां पर आया हुआ था। रविवार की शाम रुड़की के डबल फाटक के समीप वह फल ले रहा था। इसी बीच बाइक पर तीन बदमाश आये।
एक बादमाश ने जबरन उसे बाइक पर बैठाया और उसे मंगलौर के कुरडी गांव के जंगल मे ले गए। बदमाशो ने बाइक, मोबाइल और पर्स लूट लिया था। धमकी देकर फरार हो गए थे। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने खुलासा के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार की देर शाम ढंडेरा से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
इनके पास से बाइक पर और मोबाइल बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों में अमन कुमार निवासी नगला एमाद थाना मंगलौर रुड़की, विकास निवासी ढंडेरा, कालूराम निवासी ढंडेरा एवं आशुतोष निवासी ढंडेरा शामिल है। उनके पास से बाइक, गड़ी, 1700 रुपये एवं एक तमंचा मिला है। पूछताछ के बाद सभी का चालान कर दिया
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies