पहल: इस कृष्ण जन्माष्टमी पर एसएसपी की पहल, प्रत्येक जवान के घर पहुंचेगा कान्हा का प्रसाद
जिले के करीब 1500 पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाइन में की गई विशेष तैयारी
वहीं सोमवार की रात जन्माष्टमी के मौके पर झांकियां निकाली गई
हरिद्वार। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से अनूठी पहल की गई है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रत्येक जवान के पास कान्हा का प्रसाद पहुंचेगा इसके लिए पुलिस लाइन में विशेष व्यवस्था की गई है।
हरिद्वार स्थित पुलिस लाइन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हर साल विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं लेकिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी का प्रसाद बहुत ही कम लोगों तक पहुंच पाता है। यहां तक के थाने व चौकियो में तैनात पुलिसकर्मी भी इस प्रसाद से वंचित रह जाते थे। इस बार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह ढोभाल मैं अनूठी पहल की है उन्होंने दो दिन पहले से ही पुलिस लाइन में प्रसाद तैयार करना शुरू कर दिया है।
इसके तहत भगवान श्री कृष्ण को लगने वाले भोग की प्रत्येक मिठाई का पैकेट बनाकर प्रत्येक पुलिसकर्मी तक पहुंचाया जाएगा यह जिम्मेदारी जिले के सभी थाना अध्यक्ष को दी गई है वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई इस पहल का पुलिस परिवार ने भी आभार जताया है। इस अनूठी पहल से पुलिसकर्मी गदगद नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि पुलिस लाइन रोशनाबाद में पुलिस कर्मियों के परिवार के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं।
और एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देते हैं।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies