रुड़की। रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत पर सट्टा लगाते दो सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से नकदी, लैपटॉप टेब आदि सामान बरामद किया है। इसके अलावा एक अन्य को भी सट्टा लगाते पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा को सूचना मिली थी कि रविवार की रात चैंपियन ट्रॉफी मैच मैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच में कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा लगा रहे हैं। जिस पर कुश मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से 4460 की नकदी, लैपटॉप, टेब, एक वाहन डायरी पेन और कैलकुलेटर समेत अन्य सामान मिला है। पूछताछ में आरोपियो ने अपने नाम रिशु त्यागी निवासी गुरुद्वारा रोड थाना कुतुबशेर , सहारनपुर उप्र, निखिल गर्ग निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी थाना रानीपुर बताये है। इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य जगह से सट्टा लगाते एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसका नाम श्रीकांत निवासी बेला गदायन पट्टी थाना मधुबन जिला मऊ उत्तर प्रदेश हाल निवासी नेहरू स्टेडियम के पीछे है। इसके पास से भी सट्टा पर्ची और अन्य सामान मिला है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies