फायरिंग प्रकरण में उमेश को बेल प्रणव सिंह को जेल, दिन भर चला बवाल, अब समर्थकों ने सोशल मीडिया पर दी ललकार, डीएम ने पूर्व विधायक एवं परिवार के 9 लाइसेंसों को किया निलंबित
रुड़की: गणतंत्र दिवस के मौके पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में दिनभर तनाव की स्थिति बनी रही।
पूर्व विधायक और उनके चार समर्थकों को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। वहीं खानपुर विधायक उमेश कुमार को 15 मिनट में ही अदालत ने 40-40 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है।
वहीं शस्त्र लाइसेंसों का दुरुपयोग करने के मामले में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने पूर्व विधायक, उनकी पत्नी एवं बेटे के 9 लाइसेंसी हथियारों को निलंबित कर दिया है।
वहीं सोशल मीडिया पर इस प्रकरण पूरी तरह से गरमा गया है। गुर्जर समाज ने रंग महल को आग लगाने संबंधी बयान को लेकर खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुर्जर मिलन समिति ने इस मामले में मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies