News roomexpress
(वारदात)
कावड़िये के गले पर चाकू लगा लूटी थी बाइक 17 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा
--------
मंगलौर के गुरुकुल नारसन चेक पोस्ट के पास खाना खाने के लिए रुका था कावड़िया
------
मोबाइल मांगने के बहाने की थी वारदात
रुड़की। नारसन चेक पोस्ट के पास दिल्ली के कावड़िये के गले पर चाकू लगाकर बदमाशों ने बाइक लूटी थी । अब पुलिस ने 17 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना गुरुकुल नारसन चेक पोस्ट के पास हुई थी।
दिल्ली के करावल नगर निवासी राहुल 30 जुलाई को अपने साथियों के साथ हरिद्वार बाइक से जल लेने के लिए आया था।एक अगस्त की रात को वह बाइक से वापस जा रहे थे। एक अगस्त की रात गुरुकुल नारसन चेक पोस्ट के पास खाना खाने के लिए रुके। इस बीच वहां पर दो युवक आए उन्होंने राहुल से फोन करने के लिए मोबाइल मांगा। राहुल ने उसे मोबाइल दे दिया इसी दौरान उन्होंने इस गर्दन पर चाकू लगा लिया और बाइक लूट ली। बाइक लूटकर बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए थे।शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आए थे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दी गई थी। लेकिन उस दौरान पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि इस मामले में अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है
----
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies