कोतवाल के कार्यालय की बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,अफ़रातफ़री मची
--- कार्यालय में बैठे लोग बाहर की तरफ दौड़े
---- पहले भी प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय में हो चुकी है शॉर्ट सर्किट की घटना
रुड़की रुड़की कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय में शॉर्ट सर्किट होने से अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई।
शनिवार को दोपहर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी अपने कार्यालय में बैठकर फरियादियो की शिकायतें सुन रहे थे। अचानक ही बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट हो गया।
जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई । कार्यालय में बैठे लोग बाहर की तरफ दौड़ पड़े। गनीमत यह रही की कार्यालय में आग नहीं लगी। इससे करीब दो माह पहले भी बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से अफरातफरी मच गई थी।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies