उत्तराखंड में बेलगाम रोडवेज, हल्द्वानी डिपो के चालक को आई नींद की झपकी, चालक की मौत, 11 सवारी घायल, रुदपुर कोतवाली के समीप हुई हादसा, चावल से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर,
ऊधमसिंहनगर: उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है। शनिवार सुबह दिल्ली से हल्द्वानी डिपो के रोडवेज बस को हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। चालक रमनदीप बस को चला रहे थे। कुल 14 सवारी थी।
इसी बीच चालक को झपकी आने के दौरान बस सामने से आ रही चावल से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना कोतवाली के समीप होने पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर आ गए।
घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस दौरान चालक रमनदीप की मौत हो गई।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies