उप्र से लापता शादीशुदा प्रेमी युगल ने खाया जहर, दलालों ने दिखाया मौत के अस्पताल का रास्ता, पति ने कहा था कि सिविल अस्पताल में कराना उपचार, दलालों के कमीशन का लालच प्रेमी युगल की जिंदगी पर पड़ा भारी, रुड़की के मैक्स केयर अस्पताल में कराया था दलाल ने भर्ती, दोनों परिवार के झगडे के बीच एंबुलेंस में दम तोड़ गई महिला की जिंदगी
रुड़की: आठ दिन से लापता शादीशुदा प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दे दी। दोनों की मौत के पीछे दलालों के कमीशन का लालच भी सामने आया। सिविल अस्पताल में जहर खाकर उपचार कराने आये प्रेमी युगल को दलाल निजी अस्पताल में ले गये। जिसके चलते सही उपचार नहीं मिलने से मौत हो गई।
उप्र के जिला सहारनपुर के तिवाया गांव निवासी दो बच्चों की मां गीता का गांव के ही तीन बच्चाें के पिता सोनू के साथ प्रेम प्रसंग थे। आठ दिन पहले दोनों गांव से फरार होकर चंडीगढ़ चले गये थे। शु्क्रवार को दोनों रुडकी रेलवे स्टेशन के पास जहर खा लिया।
महिला ने पति को फोन पर जहर खाने की बात कही। पति ने दोनों को ईरिक्शा से सिविल अस्पताल जाने के लिए कहा। प्रेगी युगल जब सिविल अस्पताल पहुंचा तो यहां पर मौजदू दलाल कमशीन के चक्कर में उसे मैक्स हेल्थ केयर अस्पताल ले गया। दोनों की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक ने इन्हें रेफर कर दिया। अस्पताल के बाहर ही एंबुलेंस में महिला ने दम तोड़ दिया। इसी बीच दोनों के परिरवार के लोगों में यहां पर नोकझोंक हुई। युवक को देहरादून भेजा गया। जहां पर उसने भी दम तोड़ दिया। दलालों के कमीशन का लालच प्रेमी युगल की जान पर भारी पड़ गया।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies