अस्पताल में उपचार करने आई महिला को मुकदमा वापस नहीं लेने पर धमकी, ससुरालियों की जमीन पर है नजर
-- वीडियो प्रसारित कर बदनाम करने की भी धमकी, अब पुलिस से की गई शिकायत
रुड़की: एक युवक ने पहले पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। जब मुकदमा दर्ज हुआ तो अस्पताल में उपचार करा रही पत्नी को अपने परिजनों को भेजकर धमकी दिलवा दी। साथ ही फर्जी वीडियो बनाकर उसे प्रसारित कर बदनाम करने की धमकी दी है। महिला ने अब पुलिस से गुहार लगाई है।
मंगलौर कस्बा निवासी एक युवती की शादी करीब नौ साल पहले हुई थी। कुछ समय पहले पति ने महिला को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया था। जिसका मंगलौर कोतवाली में मुकदमा चल रहा है। महिला अब मायके में रह रही है। महिला की हाल ही में तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होने पर उसकी बहन ने उसे रुड़की के हरिद्वार रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि इसकी बीच ससुराल पक्ष के लोग मायके में पहुंचे। यहां पर उन्हें पता चला कि वह अस्पताल में भर्ती है। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल में पहुंच गये। आरोप है कि इन्होंने महिला पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया। जब महिला ने इंकार किया तो उसे धमकी दी गई। उसकी बहन ने जब विरोध किया तो उसके साथ भी अभद्रता की गई। आरोप है कि ससुरालियों ने उसका फर्जी वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर उसे बदनाम करने की धमकी दी। अब महिला की बहन ने कोतवाली सिविललाइंस पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies