नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों काे ठग रहा था गिरोह, देहरादून के पलेटनगर से क्षेत्र से संचालित हो रहा था गिरोह, एसटीएफ ने दो को दबोचा
देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड किया है जोकि मल्टी नेशनल कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने बताया कि 1930 पोर्टल पर कई ऐसी शिकायतें मिली हैं ।
जिनसे 'बेरोजगार युवकों के साथ उन्हे किसी दिग्गज कम्पनी में नौकरी के लिये इन्टरव्यू लेकर जॉब ऑफर लेटर देकर प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर ठगी की जा है। 25 शिकायतें तेलंगना, आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडू, कर्नाटक और महाराष्ट्र राज्य में दर्ज पाई गई। जानकारी मिली कि यह गिरोह थाना पटेलनगगर क्षेत्र, देहरादून अपराध को अंजाम दे रहा है।
इस पर एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी करते हुए के ईश्विंदर शेरगिल पुत्र आरएस गिल निवासही 89 गाँधी ग्राम पटेल देहरादून उम्र करीब 30 वर्ष। और विवेक रावत पुत्र श्री विजय सिंह रावत नि० मढाली, लैन्स डाउन, पौडी गढ़वाल वर्तमान आई० 8-90 जैदपुर, बदरपुर, नई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है।
-------
आरोपी थमा देते थे फजी ऑफर लेटर
देहरादूनङ मल्टी नेशनल कपंनियों के नाम पर यह गिरोह प्रोफिसिंग फीस के नाम पर बेरोजगारों से एक हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक ऑन लाइन वसूल करते थे और उनको फर्जी ज्वाइंनिंग लेटर, ऑफर लेटर तक थमा दे रहे थे। एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies