हाईवे पर पलटी हुई कार में मिला सीबीआई के कांस्टेबल का शव,मचा हड़कम्प, दिल्ली में थी कांस्टेबल की तैनाती
रुड़की। भगवानपुर क्षेत्र में देहरादून हाईवे पर सीबीआई के जवान की कर पलटी हुई हालत में मिली। कार के अंदर शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।
शनिवार की सुबह करीब ग्यारह बजे भगवानपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि अलावालपुर गांव के पास देहरादून हाईवे के किनारे एक कार पलटी हुई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार चालक का शव बरामद किया।
मृतक के सिर, चेहरे और सीने पर चाेट के निशान थे। पुलिस ने कार चालक के गले में पड़े आइकार्ड से उसकी शिनाख्त अमित रावत निवासी बिष्ट गांव, देहरादून के रुप में की। आईकार्ड से पता चला कि मृतक सीबीआइ (केंद्रीय अंवशेषण ब्यूरो) में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। कांस्टेबल अमित रावत की दिल्ली में तैनाती थी। वह दिल्ली से देहरादून स्थित अपने घर जा रहा था।
पुलिस ने मृतक के स्वजन को हादसे की जानकारी दी है। वहीं पुलिस ने हादसे में कार पलटने की आशंका जतार्ई। प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies