खुद को बताया चिंकी बदमाश, प्रधान, और भाजपा नेता को धमकी, इंस्पेक्टर को बोला दीवान जी
-प्रधान और भाजपा नेता शिकायत लेकर पहुंचे थे कोतवाली, इंस्पेक्टर ने फोन मिलाकर की थी बात
-इंस्पेक्टर को बार बार फोन कर किया परेशान, अब पुलिस आरोपित को तलाश रही
रुड़की:: दो दिन से एक सिरफिरा खुद को चिंकी बदमाश बताकर पूर्व जिपं अध्यक्ष के पति (भाजपा नेता), प्रधान और पुलिस को खूब छका रहा है। वह खुद को बदमाश बताकर इन सभी को धमकी दे रहा है। उसकी अभद्रता के डर से पुलिस समेत इन सभी लोगों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। अब पुलिस उसकी लोकेशन के जरिये उस तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। वहीं भाजपा नेता और प्रधान उसकी धमकी से भयभीत है।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बरखा रानी के पति विजयपाल भाजपा नेता है। कुछ दिन पहले उन्होंने एक युवक को कार चलाने के लिए काम पर रखा था। वह काम पर तो नहीं आया लेकिन उनसे कुछ जरूरत बताकर एक हजार की नकदी ऑनलाइन खाते में मंगा ली। कई दिन तक जब वह काम पर नहीं आया तो भाजपा नेता ने फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। उसके बाद उसने अपने रिश्तेदार से उन्हें फोन कराया। फोन करने वाले ने भाजपा नेता को बताया कि वह उनके 16 हजार रुपये वापस कर दे अन्यथा वह उसे दुनिया से उठा देगा। उसने अपना नाम चिंकी निवासी दौलतपुर थाना बहादराबाद बताया। जब भाजपा नेता दौलतपुर गांव पहुंचे तो उन्हें पता चला कि आदित्य गिरी उर्फ चिंकी तो गांव के प्रधान है। भाजपा नेता ने उन्हें पूरी बात बताई तो वह दंग रह गये। प्रधान ने अपने नाम से धमकी देने की बात पर तैश में आकर उस नंबर पर फोन किया। उसने ग्राम प्रधान को धमकी दे दी। साथ ही उसकी स्कार्पियाें गाडी छीनने की चेतावनी दी। वह बार बार प्रधान को फोन करने लगा। परेशान होकर भाजपा नेता और दौलतपुर के प्रधान कोतवाली पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी से शिकायत बताई। प्रभारी निरीक्षक ने उसे फोन किया।सिरफिरे ने उन दोनों को तो छोड़ दिया उल्टा वह प्रभारी निरीक्षक से अभद्रता करने लगा। उसने प्रभारी निरीक्षक काे दीवान बताया और बार बार फोन करने लगा। परेशान होकर प्रभारी निरीक्षक ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। अब प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर पुलिस उसकी लोकेशन खंगाल रही है। उसकी लोकेशन कभी लंढौरा की मिल रही है तो कभी रानीपुर थाना क्षेत्र की मिल रही है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
........…...........
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies