रिटायर्ड बैंक अधिकारी का पांच लाख का बैग गया, हड़कम्प
--- ज्वालापुर से टैक्सी में जा रहे थे दिल्ली
---- कोर कॉलेज के पास गाड़ी खराब होने पर चालक में डिग्गी से बैग निकाल कर रख दिया था सड़क पर
रुड़की ब्यूरो। एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी का पांच लाख रुपए से भरा बैग गायब होने से हड़कम्प मच गया। रिटायर्ड अधिकारी रकम लेकर दिल्ली में अपने बेटे के यहां जा रहे थे। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहीं है।
हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी का बेटा दिल्ली में रहता है। गुरुवार को रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने दिल्ली जाने के लिए ज्वालापुर से टैक्सी ली थी। घर बंद होने के चलते उन्होंने पांच लाख की रकम साथ ले जाने के लिए एक बैग रख ली। दोपहर के समय वह हरिद्वार रुड़की रोड पर कोर कालेज से आगे अंडरपास के निकट पहुंचे तो टैक्सी खराब हो गई। टैक्सी को ठीक करने के लिए चालक ने टूल किट निकलने के लिए डिग्गी खोलकर नकदी भरा बैग सड़क पर रख दिया। टैक्सी चालक गाड़ी ठीक करने में लग गया इसी बीच किसी ने सड़क पर रखा नकदी भरा बैग गायब कर दिया। टैक्सी ठीक होने के बाद सभी लोग वहां से निकल गए। जब यह लोग नारसन के पास पहुंचे तो अचानक ही बैंक अधिकारी को अपने बैग की याद आई। टैक्सी चालक से जानकारी लेने के बाद पता चला कि बैग वहीं पर छूट गया है। लाखों का बैग गायब होने से हड़कंप मच गया। इसके बाद सभी लोग वापस मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां कुछ नही मिल पाया। इस बाबत सिविललाइंस कोतवाली पुलिस को सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुची और मामले की जानकारी ली। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। वही इस मामले में अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि लापरवाही की वजह से बैग गायब हुआ है। इस मामले में तहरीर मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
...........................................
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies