एआरटीओ कोटद्वार का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार
- ट्रक चालक से चालान जमा करने के एवज में मांग रहा था तीन हजार की राशि
देहरादून: विजिलेंस टीम ने कोटद्वार एआरटीओ कार्यालय में तैनात बाबू को तीन हजार रुपये की रिश्वत के साथ दबोच लिया है। इस बात की जानकारी न्यूज रूम एक्सप्रेस ने सबसे पहले ब्रेक की थी। टीम आरोपित को अपने साथ देहरादून ले गई है।
कोटद्वार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में तैनात महेन्द्र एक ट्रक चालक ने तीन हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। मामले की शिकायत मिलने पर विजिलेंस टीम उसको पकड़ने के लिए जाल बिछाए हुए थी। सुबह करीब 11 बजे जैसे ही ट्रक चालक ने बाबू महेन्द्र को तीन हजार रुपये की रिश्वत दी तो विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। करीब घंटे भर तक तलाशी ली गई। इसके बाद टीम उसको लेकर चली गई है। आरोपित बाबू के पास से कुछ नकदी मिली है। अब टीम उसके आवास पर जाकर जांच पड़्ताल कर रही है। बताते चने कि विजिलेंस लगातार भ्रष्टाचारियों पर अंकुश कसने का दावा कर रहा है। एक माह के दौरान ऊधमसिंहनगर के जिला आबकारी अधिकारी एके मिश्रा, रोडवेज के सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार सैनी आदि को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा हैं। इसके अलावा कई विभागों के अधिकारी विजिलेंस की रडार पर है।
----
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies