बाहर हो या अंदर, शहर में आतंक मचा रहे कुत्ते और बंदर, हवा से भी हो रहा हमला, मधुमक्खियों के हमले में जा चुकी एक पूर्व सैनिक की जान, किसी को नोंच रहे तो किसी को दौड़ा रहे जानवर, जिम्मेदार बने हैं मौन
रुड़की तहसील परिसर में खड़ा आवारा कुत्ता
रुड़की: शिक्षानगरी में इन दिनों कुत्ते एवं बंदर आतंक मचा रहे हैं। स्थिति यह है कि आए दिन कुत्ते किसी ना किसी नोंच रहे हैं, अस्पताल पहुंचा दे रहे हैं। शहर से देहात तक कुत्तों की एक बड़ी फौज खड़ी हो गई हैं लेकिन जिम्मेदार एक कुत्ते को भी अभी तक नहीं पकड़ पाए है। ऐसी ही स्थिति बंदरों की है।
सुबह कांवड़ पटरी हो या जादूगर रोड, सिविल लाइंस हो या बीटीगंज का इलाका, बंदरों ने जबरदस्त आतंक मचाया हुआ है। बच्चों से लेकर बड़ों तक पर बंदर हमला बोल दे रहे हैं। इसी तरह से मधुमक्खियों ने भी पूरे शहर को अशांत कर दिया है।
कभी आईआईटी तो तो कभी ढंडेरा में मधुमक्खी के झुंड लोगों को दौड़ा ले रहे हैं। अब तक एक शख्स की जान तक जा चुकी है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies