कानून व्यवस्था संभालने के बजाए करने लगे मतदाताओं की आइडी चेक, उप्र में सात दारोगा हो गए निलंबित, सपा ने जिले के अफसरों पर भी लगाया सरकार के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप, निर्वाचन आयोग की ओर से की गई कार्रवाई
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा के उप चुनाव में निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर कानपुर, मुरादाबाद एवं मुजफ्फरनगर में सात दारोगा को निलंबित कर दिया गया है।
मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा के उप चुनाव में शाहपुर एवं भोपा थाने के दो दारोगा नीरज कुमार एवं ओमपाल सिंह पर गाज गिरी है। दोनों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि उप चुनाव में पुलिस भाजपा के चुनाव एजेंट के रूप में काम कर रही है। मतदाताओं को डराने का काम किया जा रहा है।
उनकी आइडी चेक कर उनको पीटा जा रहा है। वहीं जिले के अधिकारियों पर भी आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies