निरीक्षण करती एआरटीओ एल्विन रॉक्सी
शहर से देहात तक कार बाजार का मकड़जाल पर लाइसेंस लेने को नहीं तैयार, निरीक्षण में 21 डीलरों को थमाए नोटिस, मनमाने ढंग से खरीद और बेच रहे थे पुराने वाहन, लगा रहे थे राजस्व को चूना, बिक्री के लिए खड़ी थी 415 कार, कार्रवाई से मचा हड़कंप,स्कूली वाहनों में ठूंस ठूंस कर भरे गए थे बच्चे 75 वाहनों का चालान
रुड़की: नई कारों के शोरूम से ज्यादा कारोबार रुड़की शहर में कार बाजार में है। जगह-जगह बड़े-बड़े शोरूम और उनके सामने खड़ी लग्जरी से लेकर सामान्य कार ग्राहकों को आकर्षित कर रही है।
इस कार बाजार पर ना तो प्रशासन ध्यान दे रहा ना ही पुलिस विभाग। आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने सत्यापन कराने के निर्देश दिए। रुड़की में एआरटीओ प्रशासन एल्विन रॉक्सी ने 21 शोरूम एवं दुकानों का निरीक्षण किया तो किसी के पास भी लाइसेंस नहीं मिला।
जिस पर सभी को एक सप्ताह में लाइसेंस लेने के निर्देश दिए हैं। बताते चले कि एक गाड़ी पर विभाग को कम से कम 25 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त होता है।
-----
नहीं सुधर रहे स्कूली वैन चालक, बच्चों को भर रह ठूंस-ठूंसकर
रुड़की: परिवहन विळााग की ओर से स्कूली वैन समेत अन्य वाहनों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान सात वाहनों को सीज कर दिया गया। जिसमें तीन स्कूली वैन थी, जिनका प्राइवेट पंजीकरण था और बच्चों काे ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। 75 वाहनों के चालान काटे गए है।
© News Room Express. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies